नीम का पत्ता कड़वा है, पाकिस्तान भड़वा है जैसे आक्रोशित नारों के साथ निकली तिरंगा यात्रा
भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे विवाद को लेकर भारत की एकता व अखंडता एवं
भारतीय सेना के सम्मान में बनेड़ा कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस भव्य तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और एक जुटता का परिचय देना हैं ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बनेड़ा अशोक चेचानी ने बताया कि आमजन के आह्वान पर सर्वधर्म, सर्व दलीय, सर्व समाज द्वारा भारतीय सेना के शौर्य एवं अदम्य साहस के सम्मान में बनेडा कस्बे में सोमवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ये तिरंगा यात्रा गणेश मंदिर बनेडा से आरंभ होकर नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, सदर बाजार, चौकी बावड़ी होते हुए चारभुजा नाथ मंदिर के यहाँ पहुंची और पुनः इसी मार्ग से होते हुए गणेश मंदिर के यहां समापन हुआ । तिरंगा यात्रा का मार्ग में विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत, अभिनंदन किया गया । वहीं उत्साही देश वासियों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम भारतीय सेना के जय घोष, देश भक्ति के नारों के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान भड़वा है जैसे आक्रोशित नारे भी लगाए गए ।
इस दौरान धर्म प्रेमी, सभी समाज, सभी व्यापारिक संगठन, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, सभी संप्रदाय, मातृ शक्ति, युवा शक्ति के साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहीं ।
तिरंगा यात्रा में अशोक चेचानी, लक्ष्मी लाल सोनी, शंभू लाल देराश्री, शिवांगी कानावत, राजमल माली, देबी लाल माली, प्रभु लाल खोईवाल, यासीन छिपा, मुरली मनोहर व्यास, यज्ञ नारायण शर्मा, प्यार चंद प्रजापत, अशोक भंडारी, शौकत कायमखानी, नियाज मोहम्मद, गणेश जाट, मोहन जाट, गणेश भंडारी, महावीर जाट, सत्यनारायण तेली, महिम सुवालका सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।