
महिलाओं संगठनो द्वारा सिन्दूर यात्रा निकाली जाएगी 26 को
आज तैयारी बैठक आयोजित हुई
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 23 मई
सिंदूर यात्रा महिला जिला समिति, भीलवाड़ा के तत्वाधान विभिन्न महिला संगठनो द्वारा 26 मई सोमवार को विशाल सिंदूर यात्रा साय 5 बजे अंबेडकर चौराहे से निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न समाजों की महिलाएं एवं विभिन्न महिला संगठनों की प्रतिनिधि सम्मिलित होगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान मे यह आयोजन होगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर महिला सिंदूर यात्रा तैयारी बैठक की गई बैठक में सिंदूर यात्रा कि जिला संयोजक बरजी देवी भील जिला प्रमुख, जिला सहसंयोजक मंजू पालीवाल, जिला सह संयोजक मोहनी माली सहित विभिन्न महिला संगठन की प्रतिनिधि उपस्थित थी
महिला सिंदूर यात्रा भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ होकर गोलप्याऊ चौराया, बालाजी मार्केट, पेच के बालाजी होते हुए सूचना केंद्र चौराहे पर समापन होगा
सिंदूर यात्रा में महिलाएं हाथो में तिरँगा , नारे लगाते हुए 2-2 की कतारों में चलेंगे. साथ ही
शहीदों के चित्र लेकर ,देश भक्ति के गीत गाते हुए चलेंगे इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ,मंजू चेचानी ,ज्योति आशीर्वाद ,सुमित्रा पोरवाल, ललिता समदानी, मधु शर्मा ,मंजू पंचोली, कांता शर्मा, कमलेश हाडा, ईन्दू बंसल, सावित्री शर्मा, मधुबाला महाजन ,रेखा परिहार, अनुराधा पवार ,चंचल कंवर आदि ने तैयारी बैठक में यात्रा को भव्य बनाने के लिए अपनी बात रखी