जैन सोशियल ग्रूप की प्रेरणा से नेत्रदान हुआ सम्पादित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)जैन सोशियल ग्रूप बिजयनगर की प्रेरणा से गुलाबपुरा में नेत्रदान हुआ सम्पादित! कोठियां वाले चौधरी मधुसूदन , सुदर्शन कुमार , संजय कुमार चौधरी की माताजी श्री मति लीला देवी चौधरी W/o स्वर्गीय श्री कानसिंह चौधरी( कोठियां वाले) गुलाबपुरा के देहावसान पर उनके परिवार द्वारा उनका नेत्रदान जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर के सहयोग से कराया गया। नेत्रदान के लिए जे एल एन अजमेर की टीम बुलाई गई। परिवार को नेत्रदान की प्रेरणा JSG सदस्य अजय पोखरणा द्वारा दी गई। इस अवसर पर JSG अध्यक्ष अनिल जैन, राकेश कावड़िया, दिलीप मेहता, अजय पोखरणा, अनिल मेहता, दिनेश मेहता, महावीर चोरड़िया, उमेद बाबेल, अशोक लोढ़ा, गौरव सिंघवी, इत्यादि JSG सदस्य मौजूद रहे। JSG परिवार परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे एवं परिवार जनों को सम्बल प्रदान करे!