राजेन्द्र कुमार IPS पुलिस अधीक्षक का SSP के पद पर हुई पदोन्नति!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और वर्तमान में 4th बटालियन जयपुर में कमांडेंट के पद पर कार्यरत श्री राजेन्द्र कुमार (IPS) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर पदोन्नति मिली! प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि श्री राजेन्द्र कुमार 1994 बैच के RPS अधिकारी के रूप में चयनित होने के बाद वर्ष 2017 में IPS में पदोन्नत हुए व वरिष्ठता के आधार पर इन्हें IPS अधिकारी के रूप में वर्ष 2010 का बैच आवंटित हुआ एवं
पूर्व में पुलिस वृत्ताधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद ACB, CID (CB) सहित कई जिलों में Addl. S. P. तथा चूरू पुलिस अधीक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं l
पुलिस सेवा में आने से पूर्व आप राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग तथा न्यायिक विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं l