औद्योगिक भूखंडों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के फतेहपुरा समेलिया में रीको द्वारा 48.706 है0 भूमि पर विभिन्न आकार के 309 औद्योगिक भूखंड नियोजित कर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है।अति. महाप्रबंधक पी.आर. मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत प्रदेश में स्थानीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्येश्य से 250 से 700 व०मी० तक के 50 औद्योगिक भूखण्डों के विभिन्न श्रेणियों के आवंटन के लिये ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से प्रारम्भ हो गई है।इच्छुक स्थानीय उद्यमी रीको की वेबसाईट पर उपलब्ध ई-लॉटरी के माध्यम से 17 जनवरी सायं 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सफल आवेदकों की ई-लॉटरी सक्षम कमेटी द्वारा 03 फरवरी 2023 को निकाली जावेगी। ई-लॉटरी की विस्तृत जानकारी रीको की वेबसाईट www.riico.co.in पर देखी जा सकती है।