विशाल जनाक्रोश महासभा 9 को घोड़ास, मान्डल में
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी आयेंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 जनवरी प्रदेश व्यापी जन आक्रोश यात्रा के समापन के तहत विधानसभा वार जिले भर में विशाल जनसभाओं के आयोजन के तहत मांडल विधानसभा के घोड़ास में 9 दिसंबर सोमवार को , श्री राम मंदिर दोपहर 12:30 बजे विशाल आम सभा का आयोजन होगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में महासभा को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी संबोधित करेगे पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, यात्रा विधानसभा संयोजक सुख लाल गुर्जर विधानसभा सहसंयोजक संजय तिवाडी आदि ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है