डांग के हनुमान मंदिर में व्यवस्थाओ को सुचारू करने के लिए बैठक आयोजित गंगापुर. (दिनेश लक्षकार ) डांग के हनुमान मन्दिर घोडास की व्यवस्थाओं को लेकर लोकमंगल सेवा समिति की बैठक मंदिर परिसर पर आम बैठक आयोजित हुई। जिसमें पूजा अर्चना से लेकर पशु -पक्षियों के दाना पानी आदि की सुचारू व्यवस्था चलाने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया।
लोकमंगल सेवा समिति के महामंत्री चन्द्रदेव आर्य ने बताया कि रविवार को लोकमंगल सेवा समिति की बैठक मंदिर परिसर में अध्यक्ष गोपी लाल पारीक गेगास के नेतृत्व आयोजित हुई।
बैठक में मन्दिर की पूजा अर्चना,गो शाला की देखरेख को लेकर कमेठी गठित की गई।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मन्दिर संबंधित कार्यो के करने का आग्रह किया। मंदिर पर आयोजित सभी तीज-तोहार पर आयोजन समिति के माध्यम से होते आये है।
बैठक के दौरान पनोतिया महन्त रामलखन दास,परसराम दास करेड़ा,सियाराम दास वृंदावन,लालूराम कुमावत गोविंदपुरा, कैलाशचन्द्र शर्मा,प्रकाश चंद्र जाट बागोर,कस्तूर जाट मालपुरा, सत्यनारायण शर्मा भगवानपुरा, रतनलाल शर्मा गणेशपुरा, शंकरलाल जाट मालपुरा,रमेश विश्नोई दरीबा,ओम दमामी ,जगदीश शर्मा,घोडास, सांवरमल जाट,भेरूसिंह,बालू जाट,राधेश्याम जाट जोरावरपुरा,बालू सोनी,घनश्याम जोशी,अनिल सेन माण्डल,मांगीलाल विश्नोई, सत्यनारायण. व्यास (पहलवान) ,चेतन चौबे,बाबूलाल गाडरी,संदीप त्रिपाठी,संजीव त्रिवेदी,राजेश शर्मा पुर, प्रकाशचंद्र शर्मा इरास,रमेश शर्मा,लादूसिंह, प्रवीण जेन,सत्तू पंडा,भंवरलाल वैष्णव बावलास,नारायण कुमावत,गोपाल सिंह,भँवर सिंह,शंकरलाल आचार्य, सांवरमल, रोशन कुम्हार,जगदीश सिंह राठौड़ करेड़ा सहित सैंकड़ो भक्तगण मौजूद थे।