गंगापुर में संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन गंगापुर (दिनेश लक्षकार) श्री बजरंग मंडल के तत्वधान में संगीत में सुंदरकांड का हुआ आयोजन । मंडल के संयोजक महावीर उपाध्याय ने बताया कि रमेश उपाध्याय की प्रथम पुण्य स्मृति में श्री बजरंग मंडल के द्वारा संगीत में सुंदरकांड का पाठ आयोजन शास्त्री नगर में किया गया। जिसमें सुंदरकांड के साथ ही भजनों की प्रस्तुतियो पर श्रोता गण झूम उठे । जिसमें जगदीश उपाध्याय, सुशील कुमार ,महेशकुमार, अनिल कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर , पवन वैष्णव ,मदन वैष्णव ,अनुपम , हरीश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। पवन उपाध्याय ने बताया की पुण्य स्मृति पर महावीर जीव दया संस्थान की सेवा में 50 किलो आटे की रोटियां गौ माता, कुत्तों और वानरराज को खिलाई गई । शाम को श्री कृष्ण गौशाला में गौमाता को लापसी भी जीमाई गई।