अपना संस्थान रायपुर ने बंक्यारानी मंदिर परिसर में श्रमदान किया गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) अपना संस्थान रायपुर द्वारा साप्ताहिक श्रमदान के तहत बंक्यारानी मंदिर परिसर में लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई पानी पिलाना कांटे की बाल लगाना ट्री गार्ड लगाना सहित कई कार्यों हेतु श्रमदान किया गया। अध्यक्ष शिवनारायण सेन ने बताया कि गत सप्ताह में भी इसी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस बार पर्यावरण संरक्षण हेतु परिसर में वर्षा काल में लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई सहित अन्य कार्य किया गया। इस श्रमदान में अपना संस्थान के वरिष्ठ सदस्य देवीलाल शर्मा,सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कृष्णगोपाल त्रिवेदी, किशनलाल कुमावत, तुलसीराम माली सहित अन्य ने श्रमदान किया। संस्थान के उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि हर सप्ताह श्रमदान सार्वजनिक स्थलों पर किया जाता है इसी श्रमदान अभियान के तहत आगामी शनिवार दिनांक 7 जनवरी को सगरेव मार्ग स्थित शमशान परिसर में भारत विकास परिषद द्वारा नवनिर्मित गार्डन की निराई गुड़ाई एवं पौधों की देखभाल की जाएगी।