आरपीएफ जवान भागीरथ का राजस्थानी जनमंच ने किया सम्मान
*मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 जनवरी रेलवे सुरक्षा बल के जवान भागीरथ गढ़वाल ने ट्रेन से उतरते हुए युवक के रेलवे पटरियों के बीच में आ जाने पर तुरंत सतर्कता बरतते हुए युवक को बाहर निकाल कर जान बचाई इस को लेकर राजस्थानी जनमंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचकर रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल भागीरथ गढ़वाल की हौसला अफजाई कर मेवाड़ी पगड़ी माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया
इस दौरान कोटा से पधारे रेलवे सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट बाल किशन मीणा , रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा प्रभारी महावीर प्रसाद खोईवाल सुलोचना मीणा पूर्व यूआईटी ट्रस्टी कैलाश जीनगर समाजसेवी उदय कुमावत एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत मनीष जांगिड़ गो सेवक किशोर लखवानी ने सम्मान किया
विदित रहे कि रविवार को भीलवाड़ा मे ट्रेन पर चढ़ते समय युवक अनियंत्रित होकर रेलवे पटरियों के बीच में आ गया वहीं पर ड्यूटी कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल भागीरथ गढ़वाल ने सतर्कता बरतते हुए उस युवक को तुरंत पकड़ कर बाहर निकाल दिया और उसकी जान बचा दी यह ट्रेन जयपुर से हैदराबाद जा रही थी और चलती ट्रेन से यह युवक चाय पीने की जल्दबाजी में उतरने का प्रयास किया था