अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर की विशेष पहल
तीसरी कन्या प्रोत्साहन के अंतर्गत अभिभावकों को दी प्रोत्साहन स्वरूप पचास हजार की एफ डी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 दिसंबर अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर की पहल पर माहेश्वरी समाज में किसी भी परिवार में तीसरी कन्या होने के अंतर्गत प्रोत्साहन स्वरूप अभिभावकों को ₹50हजार की एफडी शाम की सब्जी मंडी स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदान की गई
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि पुष्कर महेश्वरी सदन द्वारा आज 5 अभिभावकों को ₹50हजार कि एफडी माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने वितरित कि ,पुष्कर माहेश्वरी सदन की यह योजना उन परिवारों पर लागू होगी जिनके तीन बेटियां होगी एफडी प्रदान करते समय पुष्कर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनिल बांगड़ , दक्षिणी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी,प्रदेश मंत्री सत्येंद्र बिड़ला भीलवाड़ा नगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया,नगर मंत्री अतुल राठी,पुष्कर ट्रस्ट कार्यसमिति सदस्य सुरेश कचोलिया,विशेष आमंत्रित सदस्य रमेश राठी एवम मनोहर अजमेरा द्वारा आज जिले के 5 बालिकाओं अनुष्का सोडाणी,काछोला,
कृतिका गट्टानी बारुंदनी,हिमांशी माहेश्वरी गुलाबपुरा, चित्रा काबरा सांगानेर,प्रियांशी बांगड़ गैता पारोली के अभिभावकों को बुलाकर योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 50-50हजार रुपए की एफ डी प्रदान की गई