अघोषित बिजली कटौती से किसान,ग्रामीण परेशान।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
फूलिया कलां -पनोतिया फूलिया कला सांगरिया ग्रिड से जुड़े गांवों में थी फेज,सिंगल फेज बिजली की अघोषित कटौती से आमजन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे,शीतलहर के चलते किसानो को फसल को शीतलहर से बचाने का सस्ता बचाव सिंचाई करना होता हे,जो बिजली कटौती से फसलों सिंचाई के अभाव में बचाना मुश्किल हो रहा हे। किसानो का कहना हे कि थी फेज,सिंगल फेज हो दोनो से परेशानी झेलनी पड़ रही है खेत पर जाते हे तो बिजली मोटर चालू कर खेत में सिंचाई हेतु धोरे से बेल नहीं पंहुचने से पूर्व बिजली कट जावे, पाछा आ रहा चलवा पाछी फरी जावे,घर मोड़ा बेगा जावा तो खाना बनाती खाती टेम लट्टू बंद हो जाव फेर असिया आलसी कर दिया कि घर में चमनी कोन, ठिंडका कठ पड़या या भी मालूम कोने, लुगाया खेव लापो लागी बिजली वाला क नेमी बंद कर देव तो नंग पड़ हे। जब बिजली आपूर्ति अधिकारियों से पूछते हे तो एक ही रट लोड शेटिंग,बिजली कब आयेगी कोई पता नही।