श्मशान स्थल के उद्यान में अपना संस्थान ने किया श्रमदान
गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) अपना संस्थान रायपुर द्वारा सप्ताहिक श्रमदान के तहत कस्बे के श्मशान स्थल पर भारत विकास परिषद द्वारा निर्मित नव उद्यान पर उद्यान प्रभारी एवं अपना संस्थान के उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में 3 बजे से 5:30 बजे तक श्रमदान किया गया। श्रमदान में पौधों की निराई गुड़ाई, पौधों को पानी देना, बड़े पौधों की छंगाई सहित कई तरह की खरपतवार एवं उद्यान की स्वच्छता का कार्य किया गया। अपना संस्थान के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव ने बताया कि इस अभियान में भारत विकास परिषद के संरक्षक एवं अपना संस्थान के सदस्य देवीलाल शर्मा, दिनेशचंद्र शर्मा, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, किशन लाल कुमावत,परमेंद्र दीक्षित सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।