भारत विकास परिषद के शिविर में 101 यूनिट हुआ रक्तदान
गंगापुर (दिनेश लक्षकार) भारत विकास परिषद द्वारा स्व श्री लक्ष्मी लाल हिरण की पुण्यतिथि पर रविवार को पेट्रोल पंप बस स्टैण्ड के पास गंगापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ ।शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय मंत्री ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट सी ए संदीप बाल्दी ,नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चन्द्र तेली ,शाखा के संरक्षक प्रह्लाद सोमानी, शिविर संयोजक नवरतन हिरण ,शाखा अध्यक्ष फतेहराम काबरा, शिविर प्रभारी चमन लोसर सुरेश सिंघवी, रक्तदान प्रकल्प प्रभारी भेरूलाल सुराणा, दिनेश कुमार श्रोत्रिय तुषार अग्रवाल,, ने माँ भारती, स्वामी विवेकानंद तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगीत के साथ हुआ । शिविर में महिलाओं एवम युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया, रक्त संग्रहण कार्य रामस्नेही ब्लड एवम कंपोनेंट्स बैंक भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। शिविर का अवलोकन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिव सी ए सुनील जोशी, संरक्षक प्रह्लाद सोमानी , सुरेश सिंघवी ,कमलेश पाठक , रक्तदान प्रभारी भेरूलाल सुराना ,दिनेश कुमार श्रोत्रीय तुषार अग्रवाल, कैलाश कोठरी ,पवन रुईया,पवन लोहिया, नंदकिशोर तेली , मनोज मूंदडा, गिरिराज सोमानी ,राजकुमार अग्रवाल ,जयसिंह जेतमल , राजकुमार वैष्णव, सुरेश तिवारी ,शुभम बहेडिया ,अभिषेक शर्मा ,भावेश न्याति, विनोद पंचोली, अशोक मुंदड़ा, रामनारायण वैष्णव, अमित सांखला , सुनील हिरण, सूरज हिरण नीरज, हिरण प्रिंस हिरण, पलाश हिरण ,राजेश गोखरू आदि उपस्थित थे ।