* शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन*
*शिविर से 2198 लोग हुए लाभान्वित*
*540 रोगियों के हुए सफल ऑपरेशन*
*कार्यकर्ताओं का किया सम्मान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा-राजेंद्र पाराशर। सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माइल फाउंडेशन के सहयोग व भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अंधता, भीलवाड़ा, RMRS महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के द्वारा 18वां विशाल निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन नेत्र के 414 रोगियों के सफल हुए नेत्र ऑपरेशन के साथ कुल 540 रोगियों के सफल ऑपरेशन हुए।
आपको बतादें की 4 जनवरी को भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम परिसर में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ था। इस चिकित्सा शिविर का लाभ भीलवाड़ा जिले के साथ अजमेर व टोंक जिले से आये सैंकड़ो लोगों ने लिया।
*ये हुए ऑपरेशन:-* शिविर में शल्य चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक, स्त्री रोग चिकित्सक, अस्थि रोग, नाक, कान, गला रोग, दंत रोग के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बीमारियों का निदान किया गया और रोगियों को निःशुल्क औषधियां प्रदान की गई।
*इन्होंने किया सहयोग:-* शिविर में सबसे बड़ा सहयोग रामनिवासधाम के पीठाधीश जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज ने कई एकड़ में फैले रामद्वारा परिसर का बहुत बड़ा भाग शिविर स्थल के लिए आयोजकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया। चिकित्सकों उनकी टीम के लिए 100 से अधिक कमरे व अस्थायी ऑपरेशन थियेटर व इनडोर आउटडोर के लिए कई हॉल निःशुल्क उपलब्ध भी करवाए।
शाहपुरा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, यश वेणी महिला मंडल शाहपुरा, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, कई युवाओं ने इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर शिविर को सफल बनाया।
भामाशाह कन्हैया लाल भंवर लाल कुमावत, रतन लाल झंवर, शिवजी, राजकुमार काबरा, लक्ष्मीनारायण कोली, धर्मशील गोखरू, अमित काबरा सहित कई भामाशाहों ने शिविर में स्वेच्छिक सहयोग किया।
ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष विनय डांगी, नरेश बूलिया, निर्मल पटवा, महेंद्र सिंह लोढ़ा, राजकुमार काबरा, सुनील जैन, राजकुमार अग्रवाल, शंकर सिंह राठौड़, ओम तोषनीवाल, सुरेश झंवर, अविनाश शर्मा, शिव रतन सोमानी, धीरज मुंदड़ा, राजेन्द्र पाराशर, विनोद काबरा, विकास लोढ़ा, गोलू पंचोली, पार्षद राजेश सोलंकी, हेमन्त कोठारी, हरीश शर्मा, ओम प्रकाश, वैभव लोढ़ा, अमित नागौरी, मुकेश भाटी, राजेश पारीक, नवीन जैन, दीपक झंवर, शुभम पोरवाल, ओम सेन, रिंकू सोनी, देव कृष्ण राज पाराशर, ओम सिंधी, लाल चंद पाराशर, पंकज पाराशर, अजय कुमार, अर्पित, राजेश अग्रवाल, सहित कई लोग शिविर में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की।
*इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं:-* शिविर निदेशक डॉ विनय राज जोशी सहित शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र खाडिया, शल्य चिकित्सक डॉ कल्पना मीणा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ विनोद यादव, डॉ योगेश अग्रवाल, फिजिशियन डॉ जय माथुर, डॉ सविता शर्मा, डॉ योगेश चंदेलिया, डॉ विकास चौधरी, डॉ विकास खंडेलवाल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ सुभाष चंद्र, सोनोग्राफी चिकित्सक पंकज जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र सावरिया, डॉ गौरव लड्ढा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा जैन, डॉ सीमा बंसल आदि कई अनुभवी वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान की। इनके साथ भीलवाड़ा महात्मागांधी तथा शाहपुरा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टॉप कर्मी भी अपनी सेवाएं देने में पीछे नही रहे।
*प्रचार प्रसार से शिविर में उमडा लोगों का हजूम:-* शिविर शुरू होने के एक माह पूर्व से आयोजन समिति ने वाहनों द्वारा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर शिविर का भरपूर प्रचार प्रसार करने, पर्चे, बैनर, पोस्टर लगाने, पत्र पत्रिका तथा सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की जिस कारण शिविर स्थल पर 4 जनवरी को रोगियों का मेला लगा जहां हर मर्ज का उपचार हुआ।
*ट्राई साइकिल, बैसाखिया पाकर दिव्यांगो के खिले चहरे:-* इस शिविर के दौरान 7वां विशाल निःशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर भी रामकोठी परिसर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, जिला प्रशासन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा, सद्भावना सेवा ट्रस्ट व स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ।
जिसमें कई जरूरतमंद दिव्यांगजन ट्राई साइकिले, बैसाखियां तथा कृत्रिम हाथ-पैर तथा कान में सुनने की मशीने निःशुल्क पाकर गदगद होते हुए उनके चहरे खुशी से खिल उठे और आयोजकों को दुआ देते नजर आए।
*रोगियों को यह दी गई सुविधाएं:-* शिविर आयोजकों ने शिविर स्थल पर आने वाले रोगियों को चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार सोनोग्राफी, एक्सरे, ईसीजी, एचआईवी, खून, पेशाब आदि सहित कई तरह की सभी जांचे निःशुल्क करवाते हुए निःशुल्क औषधियां भी वितरण की।
भर्ती रोगियों के लिए भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई की ओर से अस्थाई वार्डो में गिद्देदार बेड उपलब्ध करवाये गये। आयोजन समिति द्वारा भर्ती रोगियों को नये कंबल, नये स्टील के थाली कटोरी, गिलास, चम्मच देते हुए प्रतिदिन सुबह सायं दुध दलिया, बिस्किट, फल, भोजन वितरित किया। रोगी के साथ आने वाले परिजनों को एक मिठाई के साथ सुबह सायं सभी दिनों भोजन की व्यवस्था की। कड़ाके की ठंड को देखते हुए रोगियों को अलग से रजाई गिद्दे उपलब्ध करवाए गए।
आयोजन समिति ने रोगियों के साथ-साथ चिकित्सकों, चिकित्सा स्टॉप के लिए भोजन व आवास व्यवस्था की गई।
*इन्होंने किया शिविर का अवलोकन:-* शिविर के दौरान निदेशक डॉ विनय राज जोशी, भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम चावला शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव, जिला चिकित्सालय, शाहपुरा के एमओ डॉ अशोक जैन, राजपरिवार के जय सिंह, मांडवी सिंह सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन करते हुए भर्ती रोगियों के हाल जाने शिविर की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन सहित आवास, परिसर में सफाई आदि व्यवस्थाओं को सराहा और आयोजन कमेटी के सदस्यों को साधुवाद दिया।
*शिविर के आंकड़े:-* शिविर में 2198 का आउटडोर रहा जिसमें 1144 पुरुष, 1054 महिलाएं लाभान्वित हुए। सर्जिकल 108 में से 88 रोगियों का सफल ऑपरेशन हुए। 7 हड्डी रोग से ग्रसित, 2 कान नाक गले के रोगी, 3 स्त्रीरोग की महिला रोगी सहित 414 नेत्र के रोगियों के सफल ऑपरेशन हुए। 37 दांतों के रोगियों का भी उपचार हुआ।
*ये की गई निःशुल्क जांचे:-* 166 की सोनोग्राफी, 254 के एक्सरे, 57 ईसीजी, 565 एचआईवी, 1206 ब्लड, 641 पेशाब, 1280 अन्य मेडिकल जांचे तथा 565 एचबीआई की निःशुल्क जांचे की गई।
*शिविर की सफलता को लेकर जताया आभार:-* शिविर को सफल बनाने में सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला चौधरी व उनकी सहयोगिनी भीलवाड़ा की महिला बहिनों, ट्रस्ट की संरक्षक स्नेहलता धारीवाल, स्माईल फाउंडेशन, मुम्बई के प्रतिनिधि व शाहपुरा निवासी दिनेश लोढ़ा, शाहपुरा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, यश वेणी महिला मंडल शाहपुरा, श्याम सेवा समिति, मीडिया कर्मियों सहित कई स्थानीय युवा साथियों की मदद से शिविर सफल रहने पर आयोजन समिति ने सभी का आभार जताया।
*कार्यकर्ता का किया सम्मान:-* समापन मोके पर आयोजन समिति ने भोजन व्यवस्था रामपाल हलवाई, कैटरर्स लादूलाल, जयराम नेपाली, सफाई कर्मी सत्येंद्र घुसर, टेंट कर्मी सावरा खारोल कैलाश, सावरा लाल खारोल, विनोद कोली, हेमराज आदि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।