रा.उ .मा.विद्यालय डोहरिया के चार विद्यार्थियों का “इंस्पायर अवार्ड” हेतु चयनित
विद्यालय परिवार चारों विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
रा.उ.मा.विद्यालय डोहरिया के चार विद्यार्थियों कक्षा 10 की सुश्री नरगिस बानू व सुश्री अनुष्का बैरवा कक्षा 9 के श्री युवराज कीर व सुश्री विद्या कुमारी कीर का “इन्सपायर अवार्ड” के लिए चयन हुआ है विद्यालय विज्ञान प्रभारी साँवरिया लाल कुमावत ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय,भारत सरकार की विद्यालयी छात्र- छात्राओं को विज्ञान व तकनीक के आधार जीवनशैली में गुणात्मक सुधार व राष्ट्रीय विकास में योगदान का नवाचारी आईडिया व विचार देकर इसका मॉडल प्रदर्शन करना होता है जिसके लिए प्रति विद्यार्थी डिजटल प्रशस्ति प्रमाण-पत्र व 10 हजार रुपये की मानक राशि कार्य अनुसन्धान हेतु पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है…
कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा कुमारी गुर्जर के नेतृत्व में चारों छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उपहार स्वरूप पेन देकर सम्मानित किया गया…
व्याख्याता कैलास चौधरी,भैरूलाल जाट,दिनेश सिंह भाटी,पवन शर्मा,
होशियार रेगर,अमित सिखवाल, बन्नालाल बैरवा, ज्योति जोशी,रघुवीरदान सिंह, हेमराज प्रजापत, शैतान सिंह,अंकित सुथार आदि विद्यालय स्टाफ ने चारों विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएँ दी….