हुरडा महात्मा गांधी विधालय की छात्राओं ने ऑन जॉब ट्रेनिंग दी!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा महात्मा गांधी विधालय के व्यवसायिक शिक्षा की छात्राओं ने ऑन जॉब ट्रेनिंग दी ! महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा की 11वीं और 12वीं की व्यवसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर की छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा में व ब्यूटी वैलनेस की छात्राओं ने सिया मेकओवर ब्यूटी पार्लर गुलाबपुरा में ऑन जॉब ट्रेनिंग की | प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने व्यवसायिक शिक्षा के बारे में बताया एवं व्यवसायिक शिक्षक विमला गुर्जर व संध्या कंवर ने ऑन जॉब ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी | प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया की व्यवसायिक शिक्षा की 116 छात्राएं इसमें भाग ले रही है| इसके साथ ही गर्ग ने अपनी वार्ता में बताया की ऑन जॉब ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य -छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने कौशल को कैसे तैयार किया जा सकता है इससे संबंधित जानकारी दीl