माहेश्वरी समाज ने किया भीलवाड़ा का बेटा ईशांत काबरा एपीआरओ नव नियुक्ति पर अभिनंदन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 जनवरी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को ईशांत कावरा सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नवनियुक्त होने पर उनसे मुलाकात कर स्वागत अभिनंदन किया
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज का बेटा एपीआरओ काबरा के भीलवाड़ा नव नियुक्ति होने पर उसे तिलक लगाकर मेवाड़ी पगड़ी शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी कार्यसमिति सदस्य महासभा राधेश्याम चैचानी ,मंत्री जिला महेश सेवा निधि प्रह्लाद लड्ढा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी , जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी, प्रदेश मंत्री सत्येंद्र बिरला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम गट्टानी, नगर अध्यक्ष केदार जागेटिया, नगर मंत्री अतुल राठी, कार्यकारी मंडल सदस्य महासभा राजेश तोषनीवाल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी पूर्व नगर मंत्री केदार गगरानी ने शुभकामनाओं के साथ बधाई दी