गंगापुर नर्सेज कर्मचारियों समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन गंगापुर (दिनेश लक्षकार) राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान के नेतृत्व में नर्सेज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहाड़ा के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के अंतर्गत ब्लॉक उपाध्यक्ष गोपाल रेगर ने बताया कि ब्लॉक सहाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रहे नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 3 से 4 माह हो गए लेकिन वेतन नहीं मिला है। कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारू ने बताया कि नर्सेज को 2021-22 का वर्दी भत्ता भी अभी तक नहीं मिला है अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान ने कहा कि ब्लॉक में कार्य कर कई ऐसे नर्सेज है जो वर्ष 2018 में पद स्थापित हुए थे उसके पश्चात 2 वर्ष की प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने के पश्चात भी अभी तक फिक्सेशन नहीं हुए हैं कभी भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है जिसके अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है नर्सेज को हर माह की 1 से 5 तारीख तक वेतन मिलना चाहिए आज इस ज्ञापन के माध्यम से नर्सेज की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन देकर राहत प्रदान करने की की अपील की जिसके परिणाम स्वरूप ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन शर्मा ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए नर्सेज को राहत प्रदान की जाएगी और यह भी बताया कि अगर फिर भी उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो उच्च स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा । ज्ञापन देने में नर्सिंग ऑफिसर भूपेंद्र प्रजापत गिरिराज जीनगर कर्मचारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष हरि बल्लभ शर्मा लोकेश मीणा, नर्सिंग ऑफिसर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन कुमारी, प्रमिला जाट ,सुनीता चौधरी, सलमा बानू तथा समस्त नर्सेज उपस्थित थे।