*भजन संध्या को लेकर सांवरिया सेठ दीवाने ग्रुप की बैठक आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में
श्री सांवरिया सेठ दीवाने ग्रुप शाहपुरा द्वारा आने वाली 21 मार्च हेतु सांवरिया सेठ की भजन संध्या कार्यक्रम की बैठक की गई बैठक में उपस्थित कमलेश धाकड़ रामदेव प्रजापत गोपाल कुमावत महावीर कुमावत शुभम धाकड़ कमल रायका सुमित दिनेश प्रजापत निखिल जीनगर प्रकाश धाकड़ सौभाग कुमावत हेमेंद्र सिंह प्रहलाद बेरवा जगदीश गाडरी आदि सदस्य गण मोजूद रहे
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय मिस कॉल कार्यक्रम के दौरान सब्जी मंडी शाहपुरा में फल वितरण करने वालों से मिस कॉल कराए गए नगर महामंत्री मोहन लाल रेगर ने बताया इस कार्यक्रम में मिस कॉल के माध्यम से कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार जंगलराज कुशासन से दुखी जनता ने आक्रोश ज्ञापित किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री तारा चाष्टा प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर वरिष्ठ कार्यकर्ता केशव सिंह सत्यनारायण तोलंबिया नगर महामंत्री खुशीराम आचार्य महिला मोर्चा प्रभारी सिम्मी रणजीत कौर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ उपाध्यक्ष युवराज सिंह पार्षद राजेश सोलंकी पूर्व पार्षद धर्मेंद्र गगरानी प्रवीण सोनी भोपाजी देवकरण गाडरी कैलाश कहार लादू लाल आदि पार्टी जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे