11 जनवरी से 17 जनवरी तक 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाडा 10 जनवरी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 32वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, यातयात पुलिस, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य हितधारक विभागों एवं संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सडक सुरक्षा गतिविधियां का आयोजन किया जाना है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ सीटी कंट्रोल रूम से किया शुभारम्भ किया जायेगा तथा यातायात नियमों की जानकारी आम सड़क उपयोगकर्ताओं को दी जाएगी एवं ततपश्चात आवारा पशुओं एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का भी शुभारम्भ किया जाएगा जो पूरे सप्ताह चलेगा। पुष्प देकर तथा सड़क सुरक्षा स्लोगन की तख्तियां दिखाकर भी आम सड़क उपयोगकर्ता को सड़क सुरक्षा नियम बताते हुए पालना के लिए आग्रह कर जागरूक किया जाएगा।
11 जनवरी को ही सीटी कंट्रोल रूम से हेलमेट रैली का आयोजन किया जाएगा जो सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न मार्गाे से गुजरेगी। 12 जनवरी को शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा शहर के मुख्य चौराहो व मार्गों पर रिफ्लेक्टीव टेप अभियान चला कर वाहनों पर रिफ्लेक्टीव टेप चस्पा की जाएगी।
13 जनवरी को रोडवेज बस स्टेण्ड तथा ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन चालकों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 जनवरी को जिले में संचालित समस्त बाल वाहिनियों का विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
15 जनवरी को सीटी कंट्रोल रूम से साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जो सीटी कंट्रोल रूम से रवाना हो कर शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए सिटी कंट्रोल रूम पर समाप्त होगी। इसी दिन आजाद नगर स्थित ट्राफिक पार्क में महिलाओं को निःशुल्क सड़क सुरक्षा एवं वाहन चालन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 जनवरी को ट्राफिक पार्क में वाहन चालकों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
सप्ताह के दौरान नियमित चेकिंग कार्यवाही भी की जाएगी। 17 जनवरी को ट्रैफिक पार्क में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी।