भीलवाड़ा में एक और ओवर ब्रिज को लेकर भाजपा संघर्ष समिति के तत्वाधान में कुमावत क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 जनवरी भीलवाड़ा में एक और ओवर ब्रिज भीलवाड़ा शहर की मूलभूत आवश्यकता है इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा संघर्ष समिति के तत्वाधान में कुमावत क्षत्रिय समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भीलवाड़ा औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है पटरी से एक पार से दूसरे पार रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान अंडर ब्रिज पर यातायात दबाव बढ़ने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी होती है
भाजपा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल चौधरी ने बताया की इमरजेंसी सेवाएं के दौरान भयंकर समस्या का सामना करना पड़ता है इन सब को देखते हुए भीलवाड़ा शहर में एक और ओवर ब्रिज की स्वीकृति जिला प्रशासन अति शीघ्र करावे
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, जिला मंत्री अनिल चौधरी सत्यनारायण गूगड़ दिनेश सुथार हिमांशु शुक्ला बंसी लाल कुमावत सोभाग कुमावत एडवोकेट, सांवरिया लाल कुमावत ने ज्ञापन सौंपा