हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष जन-जागरण रथयात्रा का गुलाबपुरा में हुआ भव्य स्वागत!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष जन-जागरण रथ यात्रा का गुलाबपुरा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत!
इतिहास में हेमू कालाणी के योगदान एवं इसकी महत्ता से आमजन को रूबरू कराने के लिए भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की ओर से निकाली जा रही हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष जन-जागरण रथ यात्रा मंगलवार रात्रि गुलाबपुरा पहुंची जिसका भव्य स्वागत हुआ। रथ यात्रा का शहीद हेमू कालाणी सर्किल पहुंचने पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। रथ यात्रा बाजार के मुख्य मार्गों से होती हुई नगरपालिका स्थित झूलेलाल घाट पर पहुंची विभिन संघठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगरपालिका में आयोजित सभा में देशभक्ति कार्यक्रम व हेमू कालाणी की जीवनी के बारे में बताया गया।भारतीय सिंधु सभा के राष्टीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी , भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरयानी, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. कैलाश शिवलानी, कोषाध्यक्ष इन्द्रकुमार रामानी, उदयपुर संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, ढालूमल सोनी,
पालिका चेयरमेंन सुमित काल्या, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश किशनानी, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, सुगनचंद जेसवानी, गुडू सिंधी, हरीश गंनवानी , गुलशन हेमनानी, पार्षद रामदेव खारोल, अविनाश मेवाड़ा, गोपाल प्रजापत, मदुसुधन पारीक, नरेंद्र केलानी, दौलतराम मांणकचन्दानी, प्रह्लाद रायसिंघानी, इत्यादि ने हेमु कालाणी की शहादत को नमन करते हुए कहा कि ऐसे बलिदानों के कारण ही आज देश आजाद और सुरक्षित है. हम सभी को एक होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। भारत माता की महाआरती की गई।