नाथूलाल रेबारी प्रबोधक अध्यापक का ग्राम वासियों द्वारा विदाई स्वागत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा प्रबोधक अध्यापक के पद से नाथू लाल रेबारी सेवानिवृत्त हुए जिनका ग्राम वासियों ने माला पहना कर स्वागत विदाई समारोह श्रद्धा भाव से किया जानकारी के अनुसार डाबला कचरा पंचायत एवं पोण्ड्रिक जी का खेड़ा व ग्राम पंचायत डाबला कचरा के समस्त गांव वासियों व ग्राम पंचायत वासियों ने बड़ी धूमधाम से विदाई दी सैकड़ों की तादाद में युवा शक्ति माताएं बहने बड़े बुजुर्ग सभी पॉन्ड्रिक जी का खेड़ा गोपालपुरा बंजारों का झोपड़ा नयो का झोपड़ा मालियों का झोपड़ा आदि गांव से जुलूस के रूप में डीजे बजाते हुए नाचते गाते हुए जिप्सी व सैकड़ों मोटरसाइकिलों व दर्जन कारों व ट्रैक्टरों के साथ ग्राम पंचायत डाबला कचरा में जगह जगह माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया चमारों का झोपड़ा मैं मालियों का झोपड़ा मैं पानी की टंकी के पास नाइयों का झोपड़ा के सभी आमजन ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया पुष्प वर्षा की अखाड़ा महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया गांव वासियों ने स्वागत किया एवं साफा बंधवाया व ग्राम पंचायत डाबला कचरा के कर्मचारियों की ओर से स्वागत किया पीओ क्षेत्र डाबला कचरा की स्कूल द्वारा माला एवं साफा पहनाकर गिफ्ट भैंटकर स्वागत किया गोपालपुरा कि स्कूल वालों ने और बंजारों का झोपड़ा वालों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गोपालपुरा में सभी लोगों ने मंदिर के पास स्वागत किया माला व साफा पहनाकर सभी लोगों को स्नेह भोज के लिए आमंत्रित किया।