प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 39 मरीजों ने पंजीकरण करवाया
गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी।श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में उद्योगपति एलएनजे समूह के रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आरएसडब्ल्यूएम गुलाबपुरा के दिनेश भोजक व एसके तिवारी ने किया। शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने प्राकृतिक चिकित्सालय मे सहयोग करने का निवेदन किया एवं चिकित्सालय में आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया । संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 39 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। घुटनों का कमर गर्दन दर्द मोटापा ब्लड प्रेशर डायबिटीज एसिडिटी एवं कब्ज का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज होगा। डॉ पार्थिव जोशी व योग थैरेपिस्ट श्रीमती अर्चना जोशी एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों का इलाज होगा । शिविर में गोपाल लाल जागेटिया, टी सी जैन इंदरचंद टेलर नंदलाल तोषनीवाल सुरेश चौधरी हेमराज राका सुगन जेसवानी, हनुमान सोमानी हिंदुस्तान जिंक के बलदेव राठौड़ उपस्थित थे। गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज फ़ोटो।