*क्षत्रिय राजपूत समाज ने मनाया स्थापना दिवस*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा छात्रावास में श्री शास्त्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। संघ सरक्षक भगवान सिंह रोलसहाबसर व संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेंक्यावास के आदेशानुसार आयोजित किया। जिसके अंतर्गत फाउंडेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज के सकारात्मक सामाजिक भाव वाले युवाओं को संयोजित कर समाज में सकारात्मक क्रियाशीलता को बढ़ाने का आह्वान किया गया।