जयपुर भाषण प्रतियोगिता में अजमेर संभाग से योगी द्वितीय।
राजेश शर्मा धनोप।
भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के अटल डिबेट क्लब की ओर से आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता में बागथला निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्याम नाथ योगी ने भीलवाड़ा जिले से सहभागिता करते हुए अजमेर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगी 12 जनवरी को प्रदेश स्तर पर अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बागथला निवासी ओम प्रकाश योगी को राज्य स्तरीय अटल भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के बागथला जैसे छोटे से गांव से राजस्थान में वाणी की प्रखरता से अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया। योगी के विजेता बनने पर क्षेत्र व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर हैं।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूल्यों के आधार पर भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश स्तर पर जयपुर में आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के बागथला निवासी ओमप्रकाश योगी पुत्र श्याम नाथ योगी ने अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि योगी ने संभाग स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा केंद्र सरकार की योजनाओं और भाजपा की रीति और नीति को प्रदेश स्तर पर बेहतरीन तरीके से समझाया। साथ ही योगी अब भाजयुमो की सुशासन यात्रा के लिए भी नामांकित हो गए हैं। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. कोमल ओड़ेचा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, बागथला के जयपुर में पुलिस विभाग पदस्थापित बुधराज बारेठ व विकास बारेठ भी उपस्थित रहे।