उप निदेशक ने योग प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा 12 जनवरी आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत द्वितीय चरण में स्वीकृत 22 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स पर योग प्रशिक्षक पुरुष महिला पार्ट टाइमके पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों में से उपखंण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सहायक निदेशक डॉ श्याम धर मिश्र ने बताया कि जिले में 22 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षकों की चयन प्रक्रिया जारी है अभी तक 16 सेंटर्स पर नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं तथा शेष 6 सेंटर्स पर शीघ्र ही नियुक्ति कर ली जाएगी । इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा, सत्यनारायण भट्ट, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दुर्गेश भट्ट,ओमप्रकाश शर्मा, कमलेश कुमार ,मोहम्मद इसरार पठान आदि उपस्थित रहे।