ओदी आश्रम पर ब्रह्मलीन संत दुर्लभरामजी महाराज की बीसवी पुण्यतिथि भंडारे में श्रद्धालु उमड़े
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन संत श्री दुर्लभ राम जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि लुलास धाम के ओदी आश्रम पर संत दुर्लभ राम जी के शिष्य रामसनेही संत निर्मल राम जी एवं उनके शिष्य रामस्नेही संत राम विश्वास जी महाराज के द्वारा आयोजित पुण्यतिथि पर हजारों श्रद्धालु भक्तजन ओदी आश्रम पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के लुलास रामनिवास धाम की गादी पर विराजित रामसनेही संत निर्मल राम जी के ओदी आश्रम पर ब्रह्मलीन संत श्री दुर्लभ राम जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा एवं छतरी पर हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और महाराज का आशीर्वाद स्वरूप भंडारे में शामिल हुए इस मौके पर जैन संत रविंद्र मुनि जी महाराज एवं रामस्नेही धाम के संत मंदसौर से रामनिवास सहज राम जी महाराज उदय राम जी महाराज एवं राम विश्वास जी महाराज निर्मल राम जी महाराज के आशीर्वाद लेने के लिए एवं मकर सक्रांति का पर्व पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण श्रद्धालु भक्त ढोल मजीरा के साथ रामधुनी ,भजन , राम नाम के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों नर नारी पुरुष पहुंचते हैं इस मौके पर संत निर्मल राम जी महाराज द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया जाता है प्रवचन होते हैं एवं गौशाला में गोवंश को हरा चारा गुड लापसी एवं औषधि के लड्डू को गाय एवं गोवंश को खिलाया गया एवं धार्मिक संतो को नारियल वस्त्र एवं धन अन्य प्रकार के दान भक्तों द्वारा प्रदान किए महिला सरुपा मंडल द्वारा गौ माता 51 किलो लापसी खिलाई गई । कार्यक्रम में रघुवीर सिंह महावीर पारीक रामलाल वैष्णव धर्मराज बेरवा रघुनाथ डांगी अनिल गगरानी शांति लाल गुर्जर भैरू लाल भडाणा मुकेश कुमार मीणा हरक चंद शर्मा परमेश्वर कुमावत छोटू लाल मीणा सुरेश गुर्जर राजनीति दलों के कार्यकर्ताओ ने श्रद्धा पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।