संघ प्रचारक हस्तीमल का देवलोक गमन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा मकर सक्रांति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ प्रचारक और वर्तमान मे अखिल भारतीय कार्यकारिणी में आमन्त्रित सदस्य माननीय हस्तीमल हिरण का उदयपुर में देवलोकगमन हो गया जानकारी के अनुसार राष्ट्र ऋषि के नाम से विख्यात हस्तीमल संघ प्रचारक ने 75 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली यह राजस्थान में जिला प्रचारक प्रांत प्रचारक क्षेत्र प्रचारक आदि पदों पर रहे उदयपुर में आज उनको अंतिम विदाई दी गई गौरतलब है कि हस्तीमल शाहपुरा में भी संघ प्रचारक के पद पर रहे।