*पायलट अपनी ही सरकार पर हमलावर:वसुंधरा राज में घोटालों का आरोप और कार्रवाई की मांग, बोले- हिसाब तो लेना पड़ेगा*
पाली
सचिन पायलट फील्ड की सभाओं में लगातार गहलोत सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमले कर रहे हैं। गुरुवार को पाली के सादड़ी में हुए किसान सम्मेलन में उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए।
पायलट ने कहा कि सरकार बने चार साल हो गए, वसुंधरा राज के जिन घोटालों पर हमने आरोप लगाए, जिनके सबूत हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? केंद्र की सरकार गांधी परिवार को बेवजह परेशान कर रही है और राजस्थान में हमारी सरकार बीजेपी राज के घोटालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?
सचिन पायलट ने कहा- विपक्ष में 5 साल कड़ी मेहनत से सरकार बनाई, उन पांच सालों में वसुंधरा की सरकार राजस्थान में थी, हमने वसुंधरा सरकार को चुनौती दी थी कि आपके भ्रष्टाचार और काले कारनामों को हम एक्सपोज करेंगे। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
पाली के सादड़ी में पायलट ने सभा में कहा कि 2018 में जनता ने भाजपा की सरकार को विदाई दी तो इस विश्वास से कि उस 5 साल में जो गड़बड़ घोटाले हुए हम उसकी जांच करेंगे और जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई करेंगे।
पाली के सादड़ी में पायलट ने सभा में कहा कि 2018 में जनता ने भाजपा की सरकार को विदाई दी तो इस विश्वास से कि उस 5 साल में जो गड़बड़ घोटाले हुए हम उसकी जांच करेंगे और जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई करेंगे।
ललित मोदी के साथ जिनका नाम जुड़ा उनके खिलाफ कार्रवाई हो
सचिन पायलट ने कहा- आप सब जानते हो बीजेपी राज में जमीन और शराब के घोटाले हुए। कई देश छोड़कर भाग गए। ललित मोदी जी विदेश में बैठे हैं। उन लोगों का नाम जिनके साथ जुड़ा था, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
‘…नहीं तो जनता आगे हम पर विश्वास नहीं करेगी’
पायलट ने कहा- कांग्रेस की सरकार रिपीट हो सकती है, लेकिन जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, जिनको बेनकाब करके हमने राजस्थान में सरकार बनाई है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो जनता हमारी बात पर विश्वास नहीं करेगी। मैं दुश्मनी की बात नहीं करता, लेकिन हमने जो आरोप लगाए हैं, जिनके प्रमाण हैं, उन पर तो कार्रवाई कीजिए।
पायलट ने कहा- हमारी जब 2013 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो वसुंधरा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच के लिए हमने एक माथुर आयोग बनाया था। दुर्भाग्य से वह आयोग भी कुछ नहीं कर सका और 5 साल बीत गए। अब समय आ गया है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
पायलट ने कहा- हमारी जब 2013 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो वसुंधरा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच के लिए हमने एक माथुर आयोग बनाया था। दुर्भाग्य से वह आयोग भी कुछ नहीं कर सका और 5 साल बीत गए। अब समय आ गया है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
केंद्र की सरकार गांधी परिवार को परेशान कर रही
पायलट ने कहा- केंद्र में बैठी सरकार हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाती है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर केस कर दिया और इनकम टैक्स से पूछताछ की गई। गांधी परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, जिस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाती है। उन्हें परेशान करते हैं, उन पर झूठे केस दर्ज करके अपमानित करते हैं।
पायलट ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान में है, जो भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, उन पर हम क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं। मैं प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करना चाहता, लेकिन जिन लोगों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करके हम सत्ता में आए उन लोगों से हिसाब लेना पड़ेगा।
1. गहलोत ने इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से की:कर्मचारियों से बोले- कोविड के बाद एक और बड़ा कोरोना हमारी पार्टी में आया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोल्ड वॉर एक बार फिर से शुरू होती दिख रही है। कर्मचारी संगठनों के साथ CM गहलोत की बजट पूर्व हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पायलट का नाम लिए बिना गहलोत ने सियासी संकट और पायलट की तुलना कोरोना से कर दी
2. ‘अफसर जिम्मेदार नहीं तो तिजोरी से पेपर बाहर कैसे आया?’:पायलट का गहलोत पर हमला, बोले- यह तो जादूगरी हो गई, ऐसा संभव नहीं
पेपर लीक मामले में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच वार-पलटवार तीसरे दिन भी जारी है। बुधवार को पायलट ने बड़े अफसरों को रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक नियुक्तियां देने पर भी गहलोत का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला है