मालासेरी डूंगरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल धार्मिक सभा के लिए भाजपा महिला मोर्चा जिले भर में घर घर जाकर बांटेगी पीले चावल
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 जनवरी
मालासेरी डूंगरी पर विशाल धार्मिक सभा के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने जिले भर में घर घर जाकर पीले चावल बाटने कि आज शुरुआत की
विष्णु अवतार भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वे प्राकट्य महोत्सव माहीसाता 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर देवनारायण के प्राकट्य स्थल मालासेरी डूंगरी पर विशाल धार्मिक सभा का आयोजन किया जा रहा है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में सुभाष मंडल अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा के सानिध्य में महिला मोर्चा जिले भर में घर घर जाकर धार्मिक महासभा के आमंत्रण के लिए पीले चावल बांटेगी इसकी शुरुआत भाजपा सुभाष मंडल के आर सी व्यास क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर धार्मिक सभा में आने का न्योता दिया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता मंजू पंचोली, आशा नुवाल आदि महिलाये थी