राणा पूंजा भील समाज के युवाओं ने दिया ज्ञापन
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
गंगापुर निकटवर्ती उल्लाई चौराहे पर बने राणा पूंजा सार्वजनिक भवन के बाहर लगे राणा पूंजा मित्र मंडल के बोर्ड पर अज्ञात लोगों द्वारा काले रंग से खराब कर दिया है । जिसे लेकर सहाड़ा रायपुर ब्लॉक के राणा पूंजा भील समाज के युवाओं में भारी आक्रोश है। राणा पूंजा भील समाज के तहसील अध्यक्ष अंबालाल भील ने बताया कि पूर्व में भी राणा पूंजा सार्वजनिक भवन का ताला तोड़कर सामान चुरा कर ले गए जिसे लेकर राणा पूंजा भील समाज में भारी रोष व्याप्त है । अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए आक्रोशित युवाओं ने उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई । ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो । ज्ञापन देने में राजस्थान भील विकास समिति के उपाध्यक्ष राज भानु प्रताप भील ,माधु लाल भील, माणकचंद, नारायण लाल, प्रह्लाद लाल, शांतिलाल भील, शंकरलाल व किशन लाल सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।