गंगापुर के जुनावास में वार्षिक उत्सव मनाया गया
गंगापुर. (दिनेश लक्षकार) कस्बे के जुनावस विद्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चन्द्र तेली व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र सोमाणी व आशा कचोलिया व सहायक प्रशानिक अधिकारी जसवंत सिंह चुंडावत ,पार्षद विनायक शर्मा ,मनीष तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश महेश्वरी व वरिष्ठ अध्यापक देवकिशन जीनगर , कन्हैया लाल जीनगर के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । पालिकाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बच्चों को अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में बताया और सफलता कैसे प्राप्त की जावे इसकी जानकारी दी । वही पार्षद पति मनीष तिवारी (मोनू भैया )ने जूनावास स्कूल के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अध्यापिका सरिता लाहोटी हर्षिता , मंजू व कृष्णा झंवर का विशेष सहयोग रहा।