विद्युत उपभोक्तओं को राहत देने का हर प्रयास होगा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के शाहपुरा कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर धर्मराज बैरवा ने कार्यभार संभाला शाहपुरा के एईएन राजेश नायक के भीलवाड़ा स्थानांतरण होने पर धर्मराज बैरवा ने शाहपुरा में पदभार संभाला है। जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा ने पदभार संभालने के बाद बतायाकि विद्युत के आम उपभोक्ताओं को समय पर बिजली उपलब्ध कराने सहित आम उपभोक्ताओं के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगें। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों की क्रियान्विति के लिए उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने का भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा । गौरतलब है कि सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा की अधिशाषी अधिकारी के पद पर भी पदोन्नति हो चुकी है।