*अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता को बाहर निकाले – मोदी*
– *राजस्थान धरोहरों की धरती हैं*
– *सुशील चौहान*
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकले। समाज की शक्ति और भक्ति ने मुझे यहां बुलाया हैं । इस स्नेह और प्यार की खातिर ही मैं खींचा चला आया हूं।
यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को आसींद के मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के प्राकट्य दिवस के मौके पर आयोजित धर्मसभा में कही।
उन्होंने कहा कि राजस्थान धरोहरों की धरती हैं। यहां का शोर्य की बात ही निराली हैं।
मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण का जन्म कमल के फ़ूल पर हुआ। यह संयोग हैं कि हम भी कमल की पैदाइश हैं। उन्होंने कहा कि यह धरती जहां तेजाजी से पाबूजी, गोगाजी से रामदेव, बप्पा रावल से प्रताप जैसे महापुरुष हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण ने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का साहस किया। भगवान देवनारायण ने सेवा को सवौच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि भला जी भला देव भला। मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई कार्य किए।हर घर जल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा हैं शीघ्र यह काम पूरा हो जाएगा। बैंक के दरवाजे भी सब के लिए खुल गए हैं पशुधन से अर्थतंत्र मजबूत हुआ हैं। उन्होंने अपील की कि भगवान देवनारायण ने एक जुटता का पाठ पढ़ाया। इसलिए युवा पीढ़ी को एक जुट होकर देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
*भगवान देवनारायण ने बुलाया हैं*
उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण ने बुलाया हैं तो कौन नहीं आएगा। उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, पुजारी हंसराज,सुरेश,आदि मौजूद थे। इससे पूर्व मोदी ने मंदिर में दर्शन कर आरती की।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब भीलवाड़ा*
– *मोबाइल नम्बर 98293-03218*
– *sushil [email protected]*