अग्निवीर मे फाइनल सलेक्शन होने पर रायका का गाँव वालों ने किया स्वागत!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
ग्राम लाम्बा निवासी अर्जुन रायका का अग्निवीर में फाइनल सलेक्शन होने पर भाजपा मण्डल महामंत्री अनिल वैष्णव सहित गाँव वालों ने पहुंच कर देश का राष्ट्रीय धव्ज प्रदान करके मिठाई खिलाकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया एवं परिवार, समाज, गाँव का नाम रोशन करने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की I इस
दौरान ग्राम के बक्शा रायका, चेन रेबारी, गुलाबरायका, कुलदीप जाट,सुरेंद्र जाट,साँवर गोस्वामी,अंकित गोस्वामी, हनुमान रायका, मांगी लाल रायका, गायड रेबारी आदि मौजूद थे! गाँव में उत्साह का माहौल है!