*PM मोदी ने दानपात्र में डाला बंद लिफाफा, छह माह बाद विधानसभा चुनाव से पहले होगा खुलासा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव में मालासेरी डूंगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दर्शन के बाद बंद लिफाफा दानपात्र में डाला था। बंद लिफाफे में क्या लिखा था, इसका खुलासा छह माह बाद होगा, जब भादवी छठ पर दानपात्र को खोला जाएगा। यही नहीं मोदी ने 1111 रुपए भी दानपात्र में डाले। बंद लिफाफा डालने से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि तब तक विधानसभा चुनाव काफी करीब आ चुके होंगे। छह माह बाद चुनाव से पहले खुलासा होगा
मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल ने सोमवार को भीलवाड़ा में एक होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि भगवान देवनारायण जन्मोत्सव में आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1111 रुपए दानपात्र में डाले। मोदी ने एक लिफाफा भी डाला। यह लिफाफा सीलबंद था। देवनारायण मंदिर समिति इस दानपात्र को हर भादवी छठ को खोलती है। उस समय लिफाफा खुलेगा, तब पता चलेगा कि मालासेरी के विकास को लेकर मोदी ने क्या खाका खींच रखा है
पुजारी ने कहा कि भादवी छठ पर इसी तरह का बड़ा आयोजन किया जाएगा। उसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के 28 जनवरी को मालासेरी डूंगरी आगमन पर भगवान देवनारायण के दर्शन कराने से लेकर सभा में मंच तक पुजारी पोसवाल साथ थे। पोसवाल ने ही मंदिर भ्रमण के दौरान मोदी को भगवान देवनारायण के प्राकट्य संबंधी जानकारी दी थी