4 फरवरी से जोधपुर इंदौर जोधपुर का स्टॉपेज रायला स्टेशन पर होगा
रायला। रायला रोड़ रेल्वे स्टेशन पर 14801,14802 इंदौर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिनांक 4 फरवरी 2023 से स्टॉपेज शुरू हो रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भीलवाड़ा सांसद महोदय सुभाष बहेडिया की अनुशंसा पर एक एक्सप्रेस रेल गाड़ी को रायला रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति जारी की है।
आपको बता दें कि लंबे समय से रायला वासी रायला रोड़ रेलवे स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें ठहराव कराने की मांग कर रहे थे।
जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद महोदय के प्रयास रंग लाए।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के स्वीकृति जारी करने के बाद रेल मंत्रालय ने जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस के ठहराव का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस आगमन 14.42, प्रस्थान 14.44बजे होगा।
14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस आगमन 11.52, प्रस्थान 11.54 बजे होगा।