केंद्रीय बजट से विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी- लादू लाल तेली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 1 फरवरी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सप्तर्षी बजट घोषित कर सभी वर्गों को खुश कर दिया है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस सप्तर्षी बजट मे समावेशी विकास ,वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचा और निवेश को बढ़ावा, क्षमता विस्तार ,हरित विकास ,युवा शक्ति को बढ़ावा, वित्तीय क्षेत्र में क्रांति की सौगात दी है साथ ही मध्यम परिवार को 7 लाख तक इनकम टैक्स फ्री कर बहुत बड़ी सौगात दी है
यह केंद्रीय बजट किसान युवा महिला आदिवासी वंचित वर्ग वरिष्ठ नागरिक को समर्पित बजट है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि केंद्रीय बजट को अमृत काल का विजन लेकर बनाया गया है इसमें सभी वर्गों का समावेश कर सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया है