ग्राम सेवा सहकारिता समिति के चुनाव की निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्वक जांच हो -लादू लाल तेली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा जिले में सहकारी समिति चुनाव में हो रही धांधली को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाडा 3 फरवरी भीलवाडा जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावो मे हो रही धांधली, अनियमितता, अपारदर्शिता को लेकर चुनाव निरस्त कराने एंव निष्पक्ष जांच के सम्बध मे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय के नाम पर एसडीएम मैडम को ज्ञापन सौंपा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में सहकारिता समिति चुनाव में लगातार धांधली हो रही है कांग्रेस सरकार के दबाव में अधिकारी नियमों के विपरीत जाकर नियम विरुद्ध कार्य कर एकतरफा निर्णय आंखें मूंद कर कर रहे हैं उसी को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर कहा कि
वर्तमान में राज्य सरकार सहकारिता विभाग द्वारा जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियो में चुनाव कराये जा रहे हैं। उक्त चुनावो में सताधारी पार्टी के नेताओ द्वारा सता का दुरूपयोग कर चुनाव अधिकारियो को अपने प्रभाव में लेकर चुनाव में अनियमितता, अपारदर्शिता करते हुये धांधली की जा रही हैं।
, चुनाव अधिकारी अपने पद के कर्तव्यो से विपरित जाकर चुनावी के नियमो से विपरित जाकर हठधर्मिता पूर्वक एक तरफा चुनाव का नतीजा लाने की नियत रखते हुये गलत तरीके से सही प्रत्यशीयो के आवेदन निरस्त कर रहे है
हाल ही में आसीन्द, बदनोर, जहाजपुर, कोटडी उपखण्डो के ग्राम सेवा सहकारी समितियो में करवाये जा रहे चुनावो मे ंकाफी अनियमितताए सामने आई हैैं, तथा आम लोगो व प्रत्याशियो द्वारा चुनाव अधिकारियो के समक्ष आपत्तिया व शिकायते करने के बावजुद भी कोई सुनवाई नही कर हठधर्मिता पूर्वक नियम विरूद्ध चुनाव करवाये जा रहे हैं, जिनके सम्बध में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरो का प्रकाशन हुआ हैं। इसलिये उक्त चुनावो को की निष्पक्ष जांच कराई जाकर अपारदर्शिता पूर्वक कराये गये चुनाव निरस्त कराया जाना आवश्यक हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने मांग की है कि आसीन्द, बदनोर, जहाजपुर व कोटडी उपखण्डो में ग्राम सेवा सहकारी समितियो के हुये चुनावो की निष्पक्ष जांच करा अपारदर्शिता पूर्वक कराये गये चुनावो को निरस्त कराये जाने का आग्रह किया