आगूचा माईन्स द्वारा विद्यालय में स्कूल बैग वितरण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती राज्यास में जन शक्ति क्लब आगूचा माईन्स द्वारा सभी 40 छात्र- छात्राओं को स्कूल बेग व मेथेमेटिक बॉक्स वितरित किये । इस दौरान प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर जोशी अध्यापक अंकित कुमार छापरवाल व स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।