शीतला सप्तमी पर होगा रंगारंग फूलों से होली का आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 फरवरी
आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आरके आरसी माहेश्वरी भवन पर आयोजित की गई जिसमें सभी ने एकमत से निर्णय लिया की शीतला सप्तमी पर फूलों से होली का रंगारंग आयोजन होगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
आयोजित प्रथम मीटिंग में सर्वप्रथम भगवान महेश को माल्यार्पण अध्यक्ष नारायण लाल लड्ढा एवं कमलेश लाठी द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन संरक्षक कृष्ण गोपाल सोडाणी, मनोहर लाल अजमेरा ,सुरेश कचोलिया, अशोक मूंदड़ा, के एम हेडा, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर झंवर द्वारा किया गया।
सभी नए पदाधिकारियों और कार्यकिरिणी सदस्यों का स्वागत किया एवम सभी जुड़े नए सदस्यों ने अपना परिचय दिया।साथ ही शुरू हुए नये कार्यकाल में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए सभी से सुझाव मांगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी सितला सप्तमी का प्रोग्राम फूलो की होली कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का सर्वसमति से मध्य आयोजन करने का निर्णय किया गया। अंत में अध्यक्ष नारायण लाल लड्ढा ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।