माघ पूर्णिमा पर बड़े मंदिर में सजी छप्पन भोग की सतरंगी झांकी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 फरवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में माघ सुदी पूर्णिमा, रविवार के विशेष अवसर पर 56 प्रकार के व्यंजनों से झांकी सजाई गई एवं धूमधाम से ध्वजा अर्पण एवं छप्पन भोग का विशाल आयोजन हुआ चारभुजा नाथ को स्वर्ण, रजत, डायमंड जड़ित आकर्षक पोशाक पहनाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,मंत्री छीतर मल डाड ,संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल सहित ट्रस्टियो ने उपस्थिति होकर विधि विधान पूर्वक ध्वजा पर चंदन से स्वास्तिक बनाकर मंदिर शिखर पर ध्वजा लहराई ,इस बार छप्पन भोग का आयोजन भंवर लाल ,अशोक कुमार, संजय सोनी की ओर से किया गया इस अवसर पर प्रकाश सोमानी, बृजमोहन पोरवाल, रतनलाल दरगड ,महावीर हेड़ा ,केदार राठी रतनलाल पटवारी, रमेश बाहेती, कैलाश बाहेती उपस्थित थे भजन गंगा के आयोजन में संगीता पटवारी, उमा काबरा ,अंजू , सीमा सोनी आशा दरगड ने चारभुजा नाथ के भजन गाए
हजारों की संख्या में भक्तजनों ने कतार लगाकर दर्शन किए दोपहर को ढोल नगाड़े गाजे बाजे के बीच छप्पन भोग की महाआरती का आयोजन आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तों ने प्रसाद लिया