महाराणा प्रताप की अष्टधतु की मूर्ति पांसल चौराहे पर लगाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भाजपा ने पांसल चौराहे पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन
भीलवाड़ा 5 फरवरी मेवाड़ हिंदू सम्राट शौर्य और वीरों की धरती के प्रेरणा पुंज राजपूत कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अष्टधातु की बनाने पांसल चौराहे का महाराणा प्रताप चौराहा का नामकरण करवाते हुए चौराहे का चहुमुखी विकास व सुरक्षा की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना व सर्व समाज के द्वारा जन आंदोलन व अनशन स्थल पर पहुंच कर एडवोकेट लादू लाल तेली ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आश्वस्त किया हम इस कार्य के लिए सांसद विधायक नगर परिषद सभापति सहित प्रशासन से बात की है, अतिशीघ्र समाधान करते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण व चौराहे का नामकरण करवाएंगे!
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि मेवाड़ के हिंदू सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति पांसल चौराहे पर लगाने चौराहे सहित पांसल चौराहा से 100 फीट जाने वाले मार्ग का नामांकन महाराणा प्रताप पर करने चौराहे का विकास करने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अति शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक गंगापुर ग्रामीण मंडल महामंत्री विक्रम सिंह राणावत जिला दिनेश सुथार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला सह संयोजक लक्ष्मी कँवर महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे!
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
आदरणीय,
मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार
जयपुर।
द्वारा:- जिला कलेक्टर महोदय, जिला भीलवाड़ा।
विषय:- भीलवाड़ा शहर में पुर रोड़ पांसल चैराहे पर स्थित वीर सिरोमणी महाराणा प्रताप की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा लगाये जाने बाबत्।
महोदय,
सादर प्रार्थना है कि हिन्दुआ सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप मेवाड़, राजस्थान ही नहीं सम्पूर्ण भारत के स्वाभिमान और संघर्ष के आदर्श प्रेरणा स्त्रोत है। जिनकी प्रतिमा भीलवाड़ा शहर में पुर रोड़ स्थित पांसल चैराहा पर नगर न्यास द्वारा फाइबर निर्मित की गयी थी। जो वर्तमान में खण्डित होकर जिर्ण-शीर्ण अवस्था में है।
भीलवाड़ा वासियों की मांग है कि पांसल चैराहे पर फाइबर से निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के स्थान पर अष्टधातु की अच्छी गुणवत्ता युक्त निर्मित प्रतिमा शिघ्र लगे। इस बाबत् पूर्व में भी शहर के कई सामाजिक व स्वयंसेवी सगठनों ने कई बार जिला प्रशासन व अन्य स्थानीय निकाय से भी मांग की है लेकिन अभी यह मांग अधूरी है।
आपसे सादर प्रार्थना है कि –
1. वीर सिरोमणी महाराणा प्रताप की अष्टधातु से निर्मित विशालकाय प्रतिमा शिघ्र लगे।
2. पांसल चैराहे का नामकरण वीर सिरोमणी महाराणा प्रताप किया जाये।
3. पांसल चैराहे से अजमेर रोड़ जाने वाले 100 फीट बाई पास का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम से किया जावें।
सादर।
(लादूलाल तेली)
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी, भीलवाड़ा
प्रतिलिपी:- जिला कलेक्टर महोदय, जिला भीलवाड़ा।