ग्राम पंचायत धनोप में मनरेगा का किया निरीक्षण,जेटीओ ने किए मस्टररोल जप्त।
राजेश शर्मा धनोप।
फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप में मनरेगा कार्य में जेसीबी से मिट्टी डलाने के नाम पर श्रमिकों से पैसा लिया जा रहा है फिर भी पूरी तरह से मिट्टी नहीं डाल रहे। पैसा देने के बावजूद भी मिट्टी नहीं डालना पड़ा श्रमिकों को भारी। कनिष्ठ तकनीकी सहायक व सहायक सचिव ने किया मनरेगा का निरीक्षण। कनिष्ठ तकनीकी सहायक व सहायक सचिव के निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य नहीं मिलने से मस्टररोल को किया जप्त। जिसका खामियाजा श्रमिकों को पड़ा भारी। मस्टररोल जप्त करते ही श्रमिक हुए रवाना। मनरेगा में सरकार का आदेश है कि पूरा काम पूरा पैसा फिर भी ग्राम पंचायत धनोप में श्रमिकों से मेट 200 रुपए लेकर साइड पर पूरे पैसे की मिट्टी नहीं डलवाते मात्र 2 से 3 घंटे जेसीबी से कार्य करवाते हैं। ग्राम पंचायत धनोप के मेट द्वारा लेबर और ग्रामीणों को धमकाया जाता है कि कोई नरेगा की शिकायत करेगा तो नरेगा बंद कर देंगे इस प्रकार धमकी दी जाती है। पूर्व में भी ग्राम पंचायत धनोप में ऐसा मामला हुआ था जब 22 मेटो को ब्लैक लिस्ट किया गया था। जानकारी के अनुसार फुलिया कला उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनोप में प्रत्येक मनरेगा श्रमिक से 200 रुपए लेकर मनरेगा में जेसीबी चलाने के नाम से वसूली की जा रही है वसूली करने के उपरांत भी मेट द्वारा जेसीबी से कार्य नहीं करवाया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिंह भीलवाड़ा से जानकारी लेने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और धनोप ग्राम विकास अधिकारी भागचंद मीणा का मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया। इससे यह पता चलता है कि मेटो व उच्च अधिकारियों की मिला भगति जाहिर है। जिससे ग्राम पंचायत के मेटो के हौसले बुलंद है।
कनिष्ठ तकनीकी सहायक लोकेश प्रजापत का कहना है कि मनरेगा में मौके पर मेट अनुपस्थित मिला। लेबर से कार्य कराने को लेकर बार-बार चेतावनी देने के बाद भी मेट द्वारा लेबर से कार्य नहीं करवाया जा रहा है बल्कि उनसे पैसा वसूल कर जेसीबी से अधूरा कार्य करवाया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी किशन लाल कीर का कहना है कि मौके पर निरीक्षण किया तो मेट के साथ लेबर भी अनुपस्थित मिली।