*🍁2️⃣0️⃣5️⃣ विभिन्न बिमारियों में मैथीदाना रामबाण:*
*🔸1. पेट दर्द और भूख नां लगना:*
मैथी के दाने को गर्म पानी के साथ सेवन करनें से पेट दर्द ठीक हो जाता है, भूख अच्छी लगनें लगती है और कमर दर्द में लाभ होता है।
*🔸2. पेट की सर्दी तथा वायु विकार:*
मैथी के हरे पत्तों की पकौड़ी खानें से पेट की सर्दी और गैस की बीमारी ठीक हो जाती है।
*🔸3. चोट और सूजन:*
मैथी के पत्तों को पीसकर लेप करनें से दर्द में आराम मिलता है।
मैथी के पत्तों की पुल्टिश (पोटली) बांधनें से चोट की सूजन मिटती है।
*🔸4. बालों की रूसी और खुश्की:*
मैथी के दानों को पानी में पीसकर बालों में सोते समय लेप लगानें से रूसी तथा खुश्की आदि रोग दूर होते हैं।
*🔸5. सर्दी-जुकाम:*
मैथी (Fenugreek)के पत्तों की सब्जी सुबह-शाम खानें और इसके बीज 1 चम्मच गर्म दूध के साथ सुबह-शाम सेवन करनें से सर्दी-जुकाम के सारे कष्टों में आराम मिलता है।
जिन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत रहती हो, उन्हें मैथी की सब्जी ज्यादा-से ज्यादा सेवन करनें से लाभ मिलता है। यह कमजोर व्यक्तियों के लिए गुणकारी होता है।
*🔸6. गले की सूजन, दर्द, टॉन्सिल:*
मैथी दाने के काढ़े से दिन में 3-4 बार गरारे (कुल्ला) करनें से गले की सूजन, दर्द और टॉन्सिल्स (गांठों) में लाभ मिलता है।
*🔸7. स्तनों के आकार में वृद्धि:*
स्त्री के स्तन यदि अविकसित रह गए हो, तो मैथी की सब्जी और मेथी दानों के चूर्ण को 1 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करते रहनें से स्तनों के आकार में वृद्धि होगी। जिन महिलाओं के स्तनों में कम दूध आता हो, वह भी इसका प्रयोग करके लाभ उठा सकती हैं।
*🔸8. आग से जलने पर:* मैथी के दानों को पानी के साथ पीसकर शरीर के जले हुए भाग पर लगानें से जलन शांत होती है और जलनें के जख्म भी नहीं बनते हैं।
*🔸9. श्वेतप्रदर:*
मैथी के चूर्ण के पानी में भीगे हुए कपड़े को योनि में रखनें से श्वेतप्रदर नष्ट होता है।
5 चम्मच दाना मैथी को 1 किलो पानी में उबालकर, छान लें बाद में उसमें चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर डूश देनें से प्रदर ठीक हो जाता है।
रात को 4 चम्मच पिसी हुई दाना मैथी को सफेद और साफ भीगे हुए पतले कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर योनि में रखें। लगभग 4 घंटे बाद या जब भी किसी तरह का कष्ट हो, पोटली बाहर निकाल लें। इससे श्वेतप्रदर ठीक हो जाता है।
4 चम्मच कुटी हुई दाना मैथी को 1 गिलास पानी में भिगो दें, फिर इस पानी छानकर योनि को धोयें। इससे श्वेत प्रदर के रोग में आराम आता है।
मैथी को पकाकर या मैथी के लड्डू खानें से श्वेतप्रदर से छुटकारा मिल जाता है। इससे शरीर हृष्ट-पुष्ट बनां रहता है तथा गर्भाशय की गन्दगी बाहर निकल जाती है।
गर्भाशय कमजोर होनें पर योनिं से पानी की तरह पतला स्राव होता हो तो गुड़ व मेथी का चूर्ण 1-1 चम्मच मिलाकर कुछ दिनों तक खानें से प्रदर बंद हो जाता है।
*🔸10. बिगड़ा जुकाम (नजला):*
3 ग्राम मैथी और अलसी के चूर्ण को 175 ग्राम पानी में उबालें, जब यह चौथाई शेष बचे तो इसे उतारकर छान लें। इसे पीने से सभी प्रकार का बिगड़ा जुकाम, जुकाम से उत्पन्न बुखार में आराम मिलता है।
*🔸11. मासिक धर्म न आनां (अनार्तव), दमा, खांसी:*
4 चम्मच मैथी को 1 गिलास पानी में उबालें, जब पानी की मात्रा आधी रह जाए तो इस पानी का सेवन करनें से मासिक-धर्म का नां आनां, दमा और खांसी आदि रोगों में लाभ मिलता है।
4 चम्मच दाना मैथी को 1 गिलास पानी में उबाल लें जब पानी आधा रह जाये तो छानकर गर्म-गर्म ही पीयें। इससे मासिक-धर्म खुलकर आयेगा। मासिक-धर्म के समय होनें वाला दर्द नहीं होगा, और आराम मिलेगा। मासिक-धर्म का सौन्दर्य पर भी प्रभाव पड़ता है। मासिक-धर्म नहीं आनें से, देर से आने से, दर्द के साथ आनें पर चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। ऊपर बताये अनुसार मैथी का पानी पीनें से मासिक-धर्म नियमित आयेगा तथा इसके विकार ठीक हो जाएंगे।
*🔸12. बच्चे की उत्पत्ति (प्रजनन) के बाद गर्भाशय की शुद्धि के लिए:*
प्रजनन के बाद में मैथी को अन्य चीजों के साथ मिलाकर स्त्री को खिलानें से गर्भाशय शुद्ध होता है, भूख लगनें लगती है और दस्त साफ आती है।
*🔸13. भूख न लगनें पर:*
यदि भूख न लगती हो या कम खाना खानें से ही पेट भर जाता हो तो 7 ग्राम दाना मैथी में थोड़ा-सा घी डालकर सेंकें। मैथी जब लाल होनें लग जाए तब उतार लें और ठंडी होनें पर पीस लें। फिर इसे 5 ग्राम लेकर शहद में मिलाकर लगभग 45 दिनों तक सेवन करें। इससे अच्छी भूख लगेगी।
मैथी के पत्तों का साग खानें से भूख तेज होती है।
रोजानां मैथी से छोंकी गई दाल या साग-सब्जी खानें से भूख बढ़ जाती है, मुंह का स्वाद सुधर जाता है और भोजन के प्रति रुचि होती है।
*🔸14. भूख व निंद्रा के लिए:*
मैथी दाना का सेवन कई रूप में किया जा सकता है, सब्जी, दाल, खट्टी-मीठी टमाटर, दही वाली मैथी, पापड़ मैथी, हरी मैथी की दाल भाजी, मैथी की रोटी, कोफते, कच्ची मैथी का सलाद। इसे खानें भूख और नींद बढ़ती है।
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा*