हुरडा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला आयोजित!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला का आयोजन हुआ|कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अध्यक्षता हुरड़ा सरपंच श्रीमती शायरी देवी ने की एवं विशिष्ट अतिथि मिश्रीलाल पं.स.स., अति विशिष्ट अतिथि योगेश पारीक एडीपीसी भीलवाड़ा,सत्यनारायण शर्मा एपीसी भीलवाड़ा, रज्जब अली एपीसी भीलवाड़ा,माधव लाल गुर्जर नोडल प्रभारी एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हुरड़ा, शिवकुमार टेलर प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. हुरड़ा, वीरेंद्र सिंह गहलोत पूर्व बीआरसीएफ ,देवेंद्र कुमार आरपी, अखत्यार अली व श्रीमती मंजू शर्मा जिला केआरपी बालिका शिक्षा, सत्येन्द्र गर्ग प्रधानाध्यापक, शांतिलाल जीनगर शिविर प्रभारी, यशोदा खटीक संस्था प्रधान केजीबीवी हुरड़ा रहे| सभी अतिथियों का शांतिलाल नगर ,सत्येंद्र गर्ग एवं यशोदा खटीक ने माल्यार्पण कर सिरोपा बंधा कर स्वागत किया|ब्लॉक के 11 विद्यालयों के टीम प्रभारी तथा स्थानीय विद्यालय शिक्षक स्टाफ मौजूद था| मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया|एडीपीसी योगेश पारीक ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के बारे में बताया तथा बालक बालिकाओं मैं भेद नहीं करने पर बल दिया| नोडल प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर तथा प्रधानाचार्य शिवकुमार टेलर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया|शांतिलाल जीनगर, सत्येंद्र गर्ग तथा यशोदा खटीक को शिक्षा जगत में अति सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|छात्राओं के द्वारा 40 स्टाल विभिन्न विषयों की प्रस्तुत की गई, जिसमें छात्राओं ने बड़े आनंद से भाग लिया|छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया |प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि इस ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले में 11 विद्यालयों के 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया |कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर टेलर ने किया|