भाजपा ने समिति के चुनाव निष्पक्षता से करवाने की मांग का उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
गंगापुर- (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भाजपा नगर अध्यक्ष शिव लाल जीनगर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में निष्पक्षता की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शुक्रवार को गंगापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के संचालक मंडल के एवं शनिवार को पदाधिकारीयों के चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव में मतदान के दौरान राज्य के सत्ता पक्ष द्वारा अवांछित माध्यमों एवं दबाव का उपयोग कर चुनावों को प्रभावित किया जाने की पूरी-पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव के अभाव में शांति व्यवस्था का प्रश्न उत्पन्न होने की पूरी संभावना है। इस स्थिति से बचने के लिए ओके चुनाव संबंधी व्यवस्था पर प्रत्यक्ष नियंत्रण प्रवचन एवं समुचित पुलिस प्रवक्ता का मौके पर रहना अति आवश्यक है , साथ ही प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की समुचित शिकायतों एवं सुझाओं को ध्यान में रखना व संतुष्टि का प्रयास भी आवश्यक है। अध्यक्ष जीनगर ने आवश्यक कार्रवाई की जाने की मांग की है।