बिलिया में नानी बाई का मायरा कथा का वाचन दादू द्वारा
संवाददाता शाहपुरा
रवि शंकर सोनी
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के बलिया ग्राम पंचायत में दादु द्वारा चल रहे चार दिवसीय नानी बाई का मायरा संत गणपत दास के सनिध्य में नानी बाई का मायरे का वाचन करते हुए संत रामझुलन दास महाराज ने कहा कि अगर जीवन मे सच्चा सद्गुरु मिल जाए तो ये जीव संसार सागर से पार हो जाता है बिना गुरु के ये जीव संसार से पार नही हो सकता गुरु इस जीव को परमात्मा के मार्ग में लगाकर परमात्मा तक पहुचाते है संत ने नरसी जी की भक्ति का वर्णन की केसी भक्ति थी नरसी जी माराज की नरसी जी के लिए भगवान ने 52 बार अवतार लिया
अंत मे राम नाम का बहुत ही सुदर वर्णन किया इस कलियुग में अगर पार होना ह तो परमात्मा का नाम चिंतन करना होगा बिना राम नाम के ये जीव पार नही हो सकता
दादू निका नाम है तीन लोक ततसार रात दिवस रटबो करे रे मन यह विचार तीनो लोको का सार तो केवल भगवान का नाम है इस दौरान संत चेतन दास रामेस्वर दास कालू दास रामकिसन दास रामसेवक उपस्थित थे